हर मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी,
दूर जाना भी एक मजबूरी सी लगी,
होठों पे हसी, आँखो मे नामी सी लगी
पहली बार किसी की यारी इतनी ज़रूरी सी लगी.
रोना भी ओर हसी भी है यादें...
ग़लत भी है ओर सही भी है यादें....
दर्द मे भी मज़ा है..
हसी मे भी एक वज़ह है....
दिल के दूर भी ओर दिल के पास भी रहती है ये यादें...
वैसे तो ये लाइफ लगती है बड़ी छोटी सी पर कभी सोचा है इतनी छोटी सी लाइफ मे ऐसे कितने Movement है जो तुम्हे ज़िंदगिभर याद रहेंगे..वो Special type movements.. जो तुम चाहकर भी भूल ना पाओ..ओर कुछ कुछ चीज़े तो हमारी life मे ऐसी हो जाती है की हम समाज ही नही पाते की वो Actully था क्या.?? ओर हमारी life मे ऐसे कितने person होते है जिसके होने ना होने से हमे फ़र्क पड़ता है..ओर वो हर वखत ज़हेन मे बसे होते है..जिनके साथ होने का सिर्फ़ एहसास ही काफ़ी है... शायद ही किसी के पास ऐसे Persons की लंबी List होगी...
ओर जहा तक मूज़े पता है.ऐसा तो हम सब की लाइफ मे एक ही इंसान होता है ..ओर अगर किसीकि Life मे एक से ज़्यादा है तो सयद खुदा उसपे ज़्यादा मेहरबान होगा..लेकिन वो इंसान कोई भी हो हमे उसकी कोई ज़रूरत ना होते हुए भी आदत सी बन जाती है..कुछ ना होते हुए भी परवाह आख़िर क्यू होती है.हर वखत ये यादें उनका एहसास करवाती रहती है...
दूर जाना भी एक मजबूरी सी लगी,
होठों पे हसी, आँखो मे नामी सी लगी
पहली बार किसी की यारी इतनी ज़रूरी सी लगी.
रोना भी ओर हसी भी है यादें...
ग़लत भी है ओर सही भी है यादें....
दर्द मे भी मज़ा है..
हसी मे भी एक वज़ह है....
दिल के दूर भी ओर दिल के पास भी रहती है ये यादें...
वो पहली मुलक़ुआत...वो बहके से जज़्बात ...वो चुपके से आना..वो चुपके से एक-दूजे को देखना...वो बार-बार शरमाना....कब याद आता है ये सब बातें...?
शायद तब जब कभी किसीकि यादो मे आप खोयो होंगे..जब खुली आँखो से कभी आप भी सोए होंगे..माना की हसना तो सिर्फ़ एक अदा है यादें छुपाने की लेकिन कभी कभी तो हसते हसते आप भी रोए होंगे ना....?..ये यादें भी बहोत अजीब होती है ना.... जब नही होता है कोई पास तो हर वख्त रहती है साथ-साथ. फिर धीरे धीरे खामोसी की आदत लग जाती है ओर तन्हाई अच्छी लगने लगती है..कहने को बहोत कुछ होता है पर नही होता वो इंसान साथ ..कभी कभी ये आँसू बनकर आँखो मई चली आती है तो कभी कभी कड़वी हो तो दिल के कोई कोने मई चिप जाती है.
शायद तब जब कभी किसीकि यादो मे आप खोयो होंगे..जब खुली आँखो से कभी आप भी सोए होंगे..माना की हसना तो सिर्फ़ एक अदा है यादें छुपाने की लेकिन कभी कभी तो हसते हसते आप भी रोए होंगे ना....?..ये यादें भी बहोत अजीब होती है ना.... जब नही होता है कोई पास तो हर वख्त रहती है साथ-साथ. फिर धीरे धीरे खामोसी की आदत लग जाती है ओर तन्हाई अच्छी लगने लगती है..कहने को बहोत कुछ होता है पर नही होता वो इंसान साथ ..कभी कभी ये आँसू बनकर आँखो मई चली आती है तो कभी कभी कड़वी हो तो दिल के कोई कोने मई चिप जाती है.
जब भी कभी Music ki Bit Melody बन जाती है.ओर इन हवओ की लहरो के बदले गिटार की धुन सुनाई देती है......That's the time you missing someone from bottom of your heart...I know I know its sounds very Dramatic But क्या करे बरखुरदार सयद यही सच है ..Beacuse in this sictution you can't do any thing .you can just tell the person who is important in your life....ओर लाइफ मे ऐसी फीलिंग किसी किसी को ही मिलती है so common share your feelings and Tell that Person यार....!!!!
ki YES I MISS YOU...!!.. !!
http://www.liferazy.com
ReplyDelete