Problems , worries , Fear ये सब चज़े हमारी life का वो part है जिसके बिना शायद हमारी life Possible ही नही है....हम चाहे या ना चाहे ये सब चीज़े हमारी Life मे आ ही जाती है ओर हमारी गिनतिया उल्टी पड़ ही जाती है......
लेकिन ये Problems रोज़रोज आनी ही है..हमे उसे सहना भी है,ओर उसे लड़ना भी है ओर उसे ख़तम भी करना है...आख़िर Life Problems को मारकर जीने की Game ही तो है....बस Depend करता है हम इस Game को खेलते कैसे है.ओर हम इस Life की Game मे कितने पक्के खिलाड़ी है.....
\
वैसा तो लाइफ मे हर चीज़ वैसी हो जैसी पहले से Planned ho... तो जीने का मज़ा भी कहा आता है हम इंसानो को जनाब....क्यूकी हमे तो हर रोज कुछ नया चाहिए...Exitement चाहिए ,Thrill चाहिए.....अजीबो ग़रीब Twist जो चाहिए... हमारा ये सब चाहना भी ऐसे तो सही ही है वरना इन सब चीज़ो के बिना Boring सी life जीने का मज़ा कहाँ आता है यार....
पर जब कभी लाइफ अचानक से u-Turn ले लेती है....तब आगे का रास्ता कभी अच्च्छा होता है....कभी बुरा....
कभी मरीन Drive तरह एक दम Smooth होता है तो कभी कच्च्ची सड़क की तरह उपेर-नीचे.....पर हमे याद सिर्फ़ इतना रखना है की आगे रास्ता है..फिर चाहे जैसा भी हो हमे चलना सीखना होगा....हमे एक पल के लिए भी रुक जाना Allowed नही है वरना हमारी Game Over भी हो सकती याई यारो...!!
कोई भी Problem हो हमे जीना आना चाहिए....हमारे पास दुनिया भर की ख़ुसीया होते हुआ भी हम उस एक-दो Problem मे ऐसे उलज जाते है जैसे की सब कूछ खो गया हो...हमे जीना अपने आप आना चाहिए वो हमे कोई सीखा तो नही सकता ना...............हमे खुद अपनी life को आकर देना होता है. Depend करते है हमने कैसे हालात मे अपनी लाइफ को shape दिया......
इन Short हालत जैसे भी हो हमे पल-पल जीना आना चाहिए..... क्यू की Life का जो पल हमारे हाथ से फिसल जा रहा है हो कभी लौट के वापस तो नही आने वाले है ना....!!!...लेकिन ये हमारी Problems भी ख़तम तो नही होंगी ना.....!!..
तो फिर चलो आज से इन Problems से दोस्ती कर के दोनो साथ-साथ खुशी-खुशी जीते है.....
true and agree tooo
ReplyDeletewe ve to friendship with our problemss in our life and solve them happily :)
awesome dear..........
Thank you Harshad......... and all thanks to you...
Deletethis is a nice...........
ReplyDelete